सरायकेला: सरायकेला अंचल के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कोलाबीरा की दुर्गा मंदिर प्रांगण में 21 जनवरी से 27 जनवरी तक वृंदावन धाम के श्रद्धेय प्रवक्ता अनूपानंद जी महाराज के द्वारा सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत गीता महापुराण कथा का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम प्रतिदिन संध्या 6:00 बजे से 8:30 बजे तक होगा. उक्त जानकारी देते हुए श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के रविंद्र मंडल ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 20 जनवरी को सुबह 9:00 बजे कलश यात्रा का आयोजन होगा. इसके दूसरे दिन श्रीमद् भागवत महापुराण कथा शुरू होगी. उन्होंने बताया कि प्रथम दिन 21 जनवरी को 6 बजे से कथा महात्म्य होगा. 22 जनवरी को परीक्षित जन्म एवं भगवान सुखदेव आगमन पर कथा होगी. 23 जनवरी को सती मरण व शिव पार्वती विवाह, 24 जनवरी को श्री सीताराम विवाह, श्री कृष्ण जन्म व बधाइयां झांकी के साथ, 25 जनवरी को श्री कृष्ण बाल लीला, 56 भोग, गोवर्धन पूजा, 26 जनवरी को राम लीला, श्री कृष्ण का मथुरा जाना, कंस वध, उद्धव गोपी संवाद, श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह झांकी के साथ प्रस्तुत किया जाएगा. 27 जनवरी को कृष्ण सुदामा मिलन परीक्षित मूंछ कथा विश्राम प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.

