सरायकेला: श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट सरायकेला एवं नारायण सेवा संस्थान उदयपुर राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में द्वारका धाम गुजरात में 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. द्वारका के होटल देवांग सर्किट हाउस द्वारका के सामने में प्रतिदिन सायं 4 से 7 बजे तक कथा का आयोजन होगा. कथा का सीधा प्रसारण वैदिक चैनल पर प्रसारित होगा कथा का रसापान प्रसिद्ध कथावाचक श्रद्धेय पंडित विकास चंद्र शास्त्री कराएंगे.
सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन 21 से 27 दिसंबर तक होगा. आयोजन श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट सरायकेला द्वारा किया जा रहा है. इस संबंध में आयोजनकर्ता व श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट द्वारा इस क्षेत्र में हमेशा जन कल्याणकारी कार्य किए जाते हैं. श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट इस क्षेत्र की एक अग्रणी संस्था है संस्था के सदस्यों को कोविड-19 कालखंड में क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का मौका मिला था. संस्था द्वारा सनातन संस्कृति के उत्थान एवं सनातन संस्कृति के प्रचार के उद्देश्य से भारत के चार धामों में कथा करवाने का संकल्प लिया है. अपने संकल्प के अनुसार वर्ष 2017 में श्री जगन्नाथ धाम पुरी की पावन स्थली में 200 लोगों के सानिध्य में कथा हुई थी एवं वर्ष 2018 में उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में 170 श्रद्धालुओं के सानिध्य में कथा पूर्व में हो चुकी है. और इसी कड़ी में गुजरात के द्वारकाधीश धाम में कथा होनी है द्वारकाधीश धाम की कथा 21 दिसंबर यानी बुधवार की सुबह 10 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश यात्रा से इस धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. कलश यात्रा बाजे गाजे के साथ द्वारकाधीश मंदिर से शुभारंभ होगी, कलश यात्रा द्वारकाधीश के मुख्य मंदिर की परिक्रमा कर जो विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल होटल देवांग पहुंचेगी.
इसके तहत पहले दिन बुधवार 21 दिसंबर को भागवत महात्मय, गोकर्णपाख्यान, शुक्रदेव आगमन
दिन 2, वृहस्पतिवार , 22 दिसंबर
कुंती स्तुति, भीष्म स्तुति कपिलोपख्यान, ध्रुव चरित्र.
तृतीय दिवस, शुक्रवार 23 दिसंबर
प्रहलाद स्तुति एवं वामन अवतार.
चतुर्थ दिवस, शनिवार 24 दिसंबर
राम अवतार, श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव.
पंचम दिवस, रविवार 25 दिसंबर
बाललीला, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा
छठा दिन, सोमवार, 26 दिसंबर
महारास, कंस बाधा, उद्धव चरित्र और रुक्मणी मंगल.
दिन 7, मंगलवार, 27 दिसंबर
सुदामा चरित्र, शुकदेव विदाई, परीक्षित मोक्ष,
अंत में भागवत पूजन, हवन पूर्णाहुति एवं भण्डारा- प्रसाद होगा. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को समय पर भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का सीधा प्रसारण वैदिक चैनल द्वारा श्रवण करने का अनुरोध किया. कथा में दिल्ली, उत्तराखंड, बंगाल, राजस्थान, ओडिशा मध्य प्रदेश के श्रद्धालु भी शामिल होंगे तथा जत्था में रवाना होने वालों में से मुख्य रूप से बनवारी लाल चौधरी, सीताराम सेक्सरिया, संजय कुमार चौधरी, गौरंगो सिंह मोदक, प्रशांत महापात्र, अजित मोदक, किरौडी मल खेतान, दशरथ खेतान, रविंदर अग्रवाल, ललित चौधरी, विष्णु अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल विशाल अग्रवाल, संजय चौधरी नटराज मोदक मारुति सिंगोदिया अनिल सरायवाला शंकर मित्तल पवन खिरवाल किशन सराफ नरेश सराफ सुशील लोहिया चिरंजीवी महापात्र किशोर कांवटिया सानो कवि टूना कवि विक्की सतपथी मानू सतपथी एवं काफी संख्या में महिला एवं बच्चे शामिल है.