सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में रविवार को श्री जगन्नाथ सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी. बैठक में मुख्य रूप से इस वर्ष की रथयात्रा के सफल आयोजन एवं आय- व्यय की समीक्षा की गयी. बैठक में आय- व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए इस वर्ष रथयात्रा के आयोजन के लिए जगन्नाथ भक्तों से सहयोग राशि के रूप में लगभग 1,73,890 रुपए प्राप्त हुएं थे.

विभिन्न मद में कुल 1,65,075 रुपए खर्च किये गए. जमा कुल 8815 रुपए श्री जगन्नाथ सेवा समिति के खाते में जमा है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष की रथयात्रा के आय- व्यय का एक अंतिम प्रारुप अगले सप्ताह तक तैयार कर सरायकेला के प्रमुख स्थानों पर जनता के अवलोकन हेतु चिपका दिया जाएगा. इस बैठक में बीते रथयात्रा आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं पर भी समीक्षा की गयी. जो कमियां रह गयी हैं उन पर ध्यान देते हुए अगले वर्ष के आयोजन में उन्हें दूर करते हुए व्यवस्था में सुधार करने पर जोर दिया गया. बैठक के अंत में श्री जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा इस वर्ष रथयात्रा के सफल एवं भव्य आयोजन में सहयोग के लिए क्षेत्र के जगन्नाथ भक्तों के साथ-साथ आम जनता एवं श्री जगन्नाथ सेवा समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद व्यक्त किया गया. बैठक में श्री जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव, उपाध्यक्ष सुदीप पट्टनायक, सचिव पार्थों दास, कोषाध्यक्ष राजीव महापात्र, मार्गदर्शक मंडली के बादल दुवे, गणेश सतपथी, चिरंजीवी महापात्र, परशुराम कवि, राजेश मिश्रा, शंकर सतपथी, सुमित महापात्र एवं मुख्य पुजारी ब्रह्मानंद महापात्र सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
