सरायकेला: गणेश पूजा के शुभ अवसर पर स्वंय सेवी संस्था मैंगो (एसएएनजीओ) द्वारा चांडिल के मतकमडीह बांसा में बच्चों के बीच किताब, कॉपी, पेन व पेंसिल का वितरण किया गया. संस्था के संस्थापक प्रभात रंजन महतो ने बच्चों को उच्च शिक्षा हासिल करने की अपील करते हुए कहा शिक्षा से ही हम समाज व अपना विकास कर सकते है, इसलिए सभी बच्चें पठन पाठन में ध्यान देकर नियमित रुप स पढाई करे. उन्होंने कहा संस्था का मुख्य उद्देश्य सभी को साक्षर बनाना है. कहा बच्चों के पठन- पाठन में किसी प्रकार की बाधा नही बने इसके लिए संस्था द्वारा सुदूरवर्त्ती ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रुप से पिछड़े परिवार के बच्चों को सहायता करने का काम करती है. मौके पर संस्था के संस्थापक प्रभात रंजन महतो, अध्यक्ष रोहित कुमार महतो, सह संस्थापक कपिलदेव महतो, उपाध्यक्ष सूर्यापदो महतो, कोषाध्यक्ष गोपाल महतो, प्रसन्नजीत महतो व काशीनाथ महतो समेत अन्य उपस्थित थे.
Exploring world