सरायकेला: राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन और जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल एक सकारात्मक सोच के साथ जिले को स्वास्थ्य सुविधाओं एवं संसाधनों से संपन्न करने की पुरजोर कोशिश में जुटे हैं.
मगर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में लगातार हो रहे मैन पावर की कमी कहीं ना कहीं उनके प्रयासों को पीछे धकेलने का कार्य कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के प्रमुख सरकारी अस्पताल एवं सदर अस्पताल सरायकेला से 17 आउटसोर्सिंग और कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों की सेवा समाप्त करते हुए काम से हटा दिया गया है. जिसके बाद सदर अस्पताल सरायकेला में स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था सीमित मैन पावर के अभाव में चरमरा सी गई है.
सेवा समाप्त किए जाने वाले कर्मियों में सभी एएनएम नर्स है, जिनमें से 12 तेजस आउटसोर्सिंग कंपनी के अधीन काम करने वाली एएनएम नर्स और 5 एनआरएचएम के तहत संविदा पर काम करने वाली एएनएम नर्स शामिल है. जिन्हें कोरोना काल में कोविड-19 ड्यूटी के लिए सरायकेला सदर अस्पताल में लगाया गया था. जिनके एक साल का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद 31 मार्च से सेवा समाप्त कर दी गई है.
सदर अस्पताल के विभिन्न यूनिटों के आवश्यकता अनुसार कुल 35 एएनएम नर्सों की आवश्यकता बताई जा रही है, जिनमें स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट के लिए 3 शिफ्टों में 3- 3 एएनएम नर्सों की आवश्यकता है. इसी प्रकार लेबर रूम में तीन शिफ्टों में 3- 3, इमरजेंसी में 3 शिफ्टो में 3- 3, दो शिफ्टों में 2- 2 और इंडोर में 3 शिफ्टो में कम से कम 3- 3 एएनएम नर्स की आवश्यकता है. आउटसोर्सिंग और कॉन्ट्रैक्ट कर्मी 17 एएनएम नर्सों को शुक्रवार से हटा दिए जाने के बाद 35 एएनएम नर्सों का काम मात्र 16 एएनएम नर्स कर रही हैं.
वहीं सरायकेला खरसावां जिले के मुख्य सरकारी हॉस्पिटल सदर अस्पताल में प्रतिदिन सड़क दुर्घटना सहित अन्य घटनाओं के मामले आते रहते हैं. मजे की बात है कि सदर अस्पताल में एक भी ड्रेसर नहीं है. जिसका काम जानकारों के माध्यम से ही संभव हो पा रहा है.
इस संबंध में सीएस डॉ विजय कुमार ने बताया कि कोविड-19 ड्यूटी के लिए सदर अस्पताल सरायकेला में लगाई गई 17 आउटसोर्सिंग और कॉन्ट्रैक्ट कर्मी एएनएम नर्सों की सेवा समाप्त होने के बाद शुक्रवार से उनसे काम नहीं लिया जा रहा है. जिससे सदर अस्पताल सरायकेला ने मैन पावर की कमी हुई है, और व्यवस्था भी प्रभावित हुई है. इसके लिए विभाग को लिखते हुए सीएचसी में कार्यरत एएनएम नर्सों से काम लिया जा रहा है. सदर अस्पताल में ड्रेसर के रिक्त पद पर बहाल करने को लेकर भी विभाग को पत्र लिखा गया है. जल्द ही मैन पावर की कमी पूरी कर सदर अस्पताल सरायकेला में स्वास्थ्य व्यवस्था के व्यवस्थित होने की संभावना है.
Byte
विज्ञापन
विजय कुमार (सीएस- सरायकेला)
Exploring world
विज्ञापन