सरायकेला: सरायकेला एवं सीनी सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को महावीरी पताका शोभा यात्रा का उल्लास रहा. इसके तहत सरायकेला नगर क्षेत्र में 4 अखाड़ों से महावीरी पताका शोभायात्रा निकाली गई.
सरायकेला के नोरोडीह स्थित महावीरी अखाड़ा में राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन शामिल हुए. जहां बजरंगबली के दरबार में मत्था टेकते हुए उन्होंने क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि की मंगल कामना की. इसके बाद हाथों में तलवार थामकर अखाड़े में शामिल हुए.
मौके पर अखाड़ा समिति के सदस्यों के साथ- साथ झामुमो के युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सानंद आचार्य उर्फ टुलू उपस्थित रहे. जिसके बाद आकर्षक करतब करते हुए भव्य महावीरी पताका शोभायात्रा निकाला गया.
इसे लेकर सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड चौक स्थित प्रसिद्ध बजरंगबली मंदिर में स्थानीय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार साहू के नेतृत्व में पूजा अर्चना के पश्चात महावीरी पताका शोभायात्रा निकाला गया. जहां पूजन कार्यक्रम के पश्चात “उड़े उड़े बजरंग उड़े…”‘ जय बजरंगबली और जय सियाराम एवं जय श्री राम के जयकारे के बीच महावीरी पताका शोभायात्रा निकाला गया.
इसी प्रकार राजबांध स्थित बजरंगबली मंदिर में अखाड़ा समिति के अध्यक्ष संजू मुखी के नेतृत्व में पूजा अर्चना का कार्यक्रम करते हुए महावीरी ध्वज शोभायात्रा निकाला गया. वहीं थाना चौक स्थित बजरंगबली मंदिर से अखाड़ा समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में सोमवार की शाम गाजे बाजे के साथ महावीर पताका शोभायात्रा निकाला गया.
जिसमें सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक, सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार, सुमित चौधरी, आशीष अग्रवाल, राजा ज्योतिषी, वितेष चौधरी सहित अन्य की उपस्थिति में शोभा यात्रा नगर का भ्रमण किया.
इस दौरान करतब बाजो द्वारा हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन किया गया. इस क्रम में लगातार जय बजरंगबली और जय श्रीराम के जयकारे लगाए गए. देर शाम सभी अखाड़ों के महावीरी पताका को विधि विधान के साथ शीतल करते हुए शोभा यात्रा का समापन किया गया.