सरायकेला: नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी के भतीजे एवं ललित चौधरी के सुपुत्र शिवम् चौधरी के मीठे सुरीले स्वर में गाया गया श्याम भजनों का एल्बम “तेरी ज्योत जलती रहे” एकादशी की पुण्यतिथि पर सुबह 8:11 बजे रिलीज हुई इसपर परिवार जनों और श्याम प्रेमियों ने हर्ष जताया.


मालूम हो कि शिवम चौधरी बाल्यावस्था से ही श्याम भक्ति में रम गया था. उनके परिवार में शुरू से ही धार्मिक माहौल था और उनके दादा- दादी माता- पिता और परिवार की भक्ति भावना से उन्हें इस राह पर चलने के लिए प्रेरणा मिली. मात्र 14 साल की उम्र से शिवम् ने श्याम मित्र मंडल के मासिक कीर्तन से भजनों की शुरुआत की. यहीं से उनके भक्ति संगीत की यात्रा की नींव पड़ी. मारवाड़ी लहजे में भजनों को गाने की उनकी अनूठी शैली ने उन्हें जल्द ही भक्तों के बीच लोकप्रिय बना दिया. एल्बम का श्रेय उन्होंने अपने दादा- दादी माता- पिता किशन गोयल, अनन्या गोयल, एडी स्टूडियो, द सिने लव प्रोडक्शन और श्याम मित्र मंडल सरायकेला को दिया मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने शिवम चौधरी ने मीठे सुरीले श्याम भजनों को गाकर हमारे परिवार का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि भारत देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं बस केवल उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है.
देखें video
