सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के धातकीडीह में नवनिर्मित शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्राभिषेक का तीन दिवसीय कार्यक्रम कल 22 जनवरी रविवार से शुरु होगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रीश्री सार्वजनिक शिव मंदिर समिति धातकीडीह के मधुसूदन मंडल व सुनील मंडल ने बताया कि 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से भव्य कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ होगा.
कलश यात्रा संजय नदी के माता ठाकुरानी तट से पूजा अर्चना के साथ निकाली जाएगी जिसमें 108 महिलाएं व किशोरी शामिल होंगी. जो लगभग 6 किमी पैदल चल कर मंदिर तक पहुंचेगी. जहां विधिवत कलश स्थापना के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आरंभ होगा. दोपहर 2 बजे से भक्त श्रद्वालुओं के बीच हलवा- पुरी व खीर का वितरण होगा. शाम 4 बजे नगर भ्रमण व 7 बजे संध्या आरती के पश्चात महाप्रसाद का वितरण होगा. बताया गया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले दिन रविवार को केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा अपनी पत्नी मीरा मुंडा के साथ शामिल होंगे, जबकि दूसरे दिन सोमवार को एसडीओ रामकृष्ण कुमार शामिल होंगे.
दूसरे दिन 23 जनवरी की सुबह 8:00 बजे से वेदी पूजन, शिव प्राण प्रतिष्ठा के साथ रुद्राभिषेक का आयोजन होगा और अंतिम दिन 24 जनवरी को हवन- पूजन व पूर्णाहुति के साथ रुद्राभिषेक का समापन होगा. इसके बाद भक्तो के बीच महाप्रसाद का वितरण होगा. बताया गया कि रुद्राभिषेक अनुष्ठान श्री योगानंद संस्कृतोच्च विद्यालय श्री शंकरमठ कांके के यज्ञाचार्य पं. श्री दुखहरण मिश्रा शास्त्री जी, पं. श्री प्रेग सागर जी महाराज, श्री अयोध्या जी उत्तर प्रदेश, पं. श्री गौरीशंकर पांडे गिरीडीह एवं सरायकेला के पं. तापस शर्मा शास्त्री जी द्वारा संपन्न कराया जाएगा. समिति द्वारा इस पावन कार्यक्रम में लोगो से उपस्थित होने की अपील की गयी है.