सरायकेला: सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला के शांतिकुंज में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन अयंगर की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर विशेष रुप से जमशेदपुर विभाग के विभाग प्रमुख पंकज कुमार मिश्र उपस्थित रहे. दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षक निरंजन महतो द्वारा रामानुजन का जीवन परिचय एवं उनके द्वारा गणित के क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक छात्र-छात्राओं को बताया गया. उन्होंने बताया कि महान गणितज्ञ रामानुजन ने अनंत को अपने सूत्रों के माध्यम से परिभाषित किए. गणित के प्रति उनके महान योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. अपने अल्प जीवन काल के दौरान उन्होंने गणित के क्षेत्र में महान उपलब्धि हासिल की तथा विश्व को इससे अवगत कराए. इस अवसर पर जमशेदपुर विभाग के विभाग प्रमुख ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी भी रामानुजन के जैसा महानता को प्राप्त हो सकते हैं. आपके अंदर भी छुपी हुई प्रतिभा है, उसे निखारने का अवसर है. इसलिए आप अपनी प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण योगदान दें. कक्षा षष्ठ से दशम तक के छात्र- छात्राओं के बीच गणित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के बहुत सारे छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिए. इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा. गणित की प्रतियोगिता में कक्षा दशम के सिद्धेश बोसा ने प्रथम, नीतीश महतो द्वितीय, साक्षी भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा नवम में सक्षम पड़ीहरी प्रथम, निशा महतो द्वितीय, सुमित महतो ने तृतीय स्थान, कक्षा अष्टम में धीरज कुमार प्रथम, आकाश सरदार द्वितीय, सुजल दे तृतीय स्थान प्राप्त किए. विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य ने सभी प्रतिभागियों को इसके लिए बधाई दी. इस अवसर पर आचार्य प्रतिनिधि तुषार कांत पति समेत अन्य उपस्थित थे.
Monday, January 20
Trending
- kharsawan-meeting खरसावां: अवैध अफीम की खेती के विनष्टीकरण एवं रोकथाम हेतु कोल्हान प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न; दोनों जिलों में चल रहे कार्रवाई पर कमिश्नर एवं आईजी ने जताई संतुष्टि; कहा 15 फरवरी तक दोनों जिलों को करें अवैध अफीम की खेती से मुक्त
- adityapur-jiada-encroachment-operation-stop आदित्यपुर: जियाडा के अतिक्रमण हटाओ अभियान पर लगी रोक; मंत्री संजय प्रसाद यादव ने जारी किया आदेश; पुरेन्द्र ने जताया आभार
- kharsawan-meeting खरसावां: अवैध अफीम की खेती के विनष्टीकरण एवं रोकथाम हेतु कोल्हान प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक शुरू
- adityapur-jiada-encroachment-protest आदित्यपुर: जियाडा के बुल्डोजर का रास्ता युवाओं ने रोका; अतिक्रमण अभियान रुका
- jamshedpur-robbery-case जमशेदपुर: मानगो में हत्या के बाद बिष्टुपुर में पार्सल बॉय बनकर घुसे अपराधियों ने बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर की लाखों की लूटपाट; पुलिस पर उठे सवाल
- simdega-big-incident सिमडेगा: रफ्तार का कहर; अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा; तीन की मौत, एक गंभीर
- saraikela-accident सरायकेला: दो अलग- अलग सड़क हादसे में दो बाईक सवार हुए घायल; दोनों को किया गया रेफर
- kharsawan-premier-league खरसावां: अर्जुना स्टेडियम में पहली बार शुरू हुआ क्रिकेट प्रीमियर लीग; छः टीमों के बीच होगा मुकाबला