सरायकेला: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों को फ्रंटलाइन वर्कर की तरह बूस्टर डोज देने समेत कुल चार मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है. जिला अध्यक्ष श्रीसिंह बास्के के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मिलकर कोविड-19 प्रभाव के दौरान विद्यालयों का संचालन को लेकर उपायुक्त को ध्यान आकृष्ट कराया गया है. इसमें कहा गया है, कि सभी शिक्षकों को फ्रंटलाइन वर्कर की तरह बूस्टर डोज देने की व्यवस्था किया जाए, वर्तमान में घर- घर जाकर शिशु पंजी बनाने के कार्य को तत्काल शिथिल रखा जाए, प्रधान शिक्षकों को प्रतिदिन विद्यालय आने के बजाय उनको भी अन्य शिक्षकों की तरह रोस्टर के आधार पर विद्यालय आने की अनुमति प्रदान किया जाए एवं बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने पर कोविड का खतरा बढ़ सकता है इसलिए तत्काल बायोमेट्रिक उपस्थिति पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की मांग की गई.


