बिजली के जर्जर तार टूट कर गिरने से मौत का सिलसिला जारी है. जमशेदपुर के बाद सरायकेला जिले के सिनी ओपी अंतर्गत कमलपुर गांव में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां नाले में स्नान करने गयी गांव की 26 वर्षीय समीरण खातून. जर्जर बिजली का तार टूट कर नाले में गिरने से करंट की चपेट में आ गयी और मौके पर ही महिला की मौत हो गई. हालांकि इस दौरान नाले में और भी महिला एवं पुरुष स्नान करने पहुंचे थे जो बाल बाल- बच गए. घटना के बाद गांव में मातम छा गया है. बताया जा रहा है कि महिला का एक वर्ष का बच्चा भी है. विदित रहे कि पिछले दिनों जमशेदपुर के बड़ा बांकी और हल्दीपोखर में भी इस तरह की घटना घटित हो चुकी है. बड़ा बांकी में जहां 4 लोगों कि तालाब में नहाने के क्रम में बिजली का तार टूट कर गिर जाने से करंट लगने से मौत हो चुकी थी. वहीं हल्दीपोखर में भी पिछले दिनों जर्जर तार टूट तालाब में गिरने से स्नान कर रही आधा दर्जन महिलाएं एवं बच्चे झुलस गए थे.


