सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के मतों की गिनती जारी है. बुधवार को सरायकेला स्थित काशी साहू महाविद्यालय के साइंस ब्लॉक में तीसरे चरण के मतों की गिनती जारी है. मतगणना के दूसरे दिन जिला परिषद सीट राजनगर भाग 17 और गम्हरिया भाग 14 के अंतिम रुझान आ गए हैं.
राजनगर भाग 17 में कांटे की टक्कर चल रही है. हालांकि अमोदिनी महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुभद्रा प्रधान से 663 मतों से आगे चल रही हैं. 10 वे राउंड की समाप्ति के बाद कुल 12106 मतों की गिनती समाप्त हो चुकी है. इनमें से 784 मत अमान्य घोषित किए गए हैं. दसवें राउंड की समाप्ति के बाद अमोदिनी महतो को कुल 3120 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि सुभद्रा प्रधान को 2453 मत मिले हैं. तीसरे स्थान पर गायत्री मंडल है, उन्हें 1800 सौ मत मिले हैं.
वही गम्हरिया भाग 14 जिला परिषद सीट से स्नेहा महतो जीत की ओर अग्रसर हैं. यहां भी कांटे का मुकाबला चल रहा है. हालांकि जीत की अब औपचारिकता रह गई है. दसवें राउंड की समाप्ति के बाद कुल 22787 मतों की गिनती समाप्त हो चुकी है इनमें से 1736 मत अमान्य घोषित किए गए हैं. दसवें राउंड की समाप्ति के बाद स्नेहा रानी महतो को कुल 4828 मत प्राप्त हुए हैं. वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रकाश महतो से 1097 मतों से विजयी बढ़त बना चुकी हैं. यहां से माणिक गोप 3564 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर हैं. औपचारिक घोषणा होना बाकी है. वैसे दसवें राउंड के रुझान आते ही प्रत्याशियों के चेहरों पर रौनक और मायूसी झलकने लगी है. अंतिम प्राप्त सूचना के आधार पर स्नेहा महतो ने 801 मतों से जीत दर्ज कर लिया है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन