सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के मतों की गिनती जारी है. बुधवार को सरायकेला स्थित काशी साहू महाविद्यालय के साइंस ब्लॉक में तीसरे चरण के मतों की गिनती जारी है. मतगणना के दूसरे दिन जिला परिषद सीट राजनगर भाग 16 और कुचाई भाग 07 के परिणाम घोषित कर दिए गए.
राजनगर भाग 16 से सुलेखा हांसदा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुमित्रा मार्डी को करारी शिकस्त दी है. उन्होंने सुमित्रा मार्डी को 9521 मतों से पराजित किया है. भाग 16 में कुल 21006 मतों की गिनती की गई इनमें से 2213 मत अमान्य घोषित किए गए. कुल वैद्य मतों के आधार पर सुलेखा को 15247 मत प्राप्त हुए, जबकि सुमित्रा मार्डी को महज 5759 मत मिले.
जीत के बाद विजयी मुद्रा में सुलेखा हांसदा
उधर कड़े संघर्ष के बाद अंततः कुचाई भाग 07 से जींगी हेम्ब्रम ने जीत दर्ज की. जींगी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी धर्मेंद्र कुमार मुंडा को 277 मतों के मामूली अंतर से पराजित किया. कुचाई भाग 07 में कुल 29594 मतों की गिनती हुई. इनमें से 2565 मत अमान्य घोषित किए गए. इनमें से जींगी को 6533 मत प्राप्त हुए, जबकि धर्मेंद्र कुमार मुंडा को 6256 मत मिले. बता दे कि धर्मेंद्र कुमार मुंडा शुरूआत से ही बढ़त बनाए हुए थे. अंतिम राउंड में किस्मत ने जिंगी का साथ दिया और वे विजयी घोषित की गई.
जीत के बाद विजयी मुद्रा में जींगी हेम्ब्रम