JHARKHAND DESK चुनाव आयोग के सख्ती के बाद एक ही लोकसभा क्षेत्र में ट्रांसफर किये गए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले की समीक्षा करते हुए राज्य सरकार लगातार भूल सुधारने की कवायद में जुटी है. इसी कड़ी में पिछले तीन- चार महीने के भीतर ट्रांसफर हुए कई पदाधिकारियों को बदलने के क्रम में सरायकेला- खरसावां एसपी, सरायकेला और चांडिल एसडीओ, और सरायकेला एसडीपीओ को भी बदला गया है.
एसपी डॉ बिमल कुमार को रामगढ़ का एसपी बनाया गया है, उनके स्थान पर मनीष टोप्पो को नया एसपी बनाया गया है. वहीं सरायकेला एसडीओ पारुल सिंह को धालभूम एसडीओ बनाया गया है. उनके स्थान पर सुनिल कुमार प्रजापति को नया एसडीओ बनाया गया है. इसी कड़ी में चांडिल एसडीओ गिरजा शंकर महतो को जिला भू अर्जन पदाधिकारी कोडरमा बनाया गया है. उनके स्थान पर शुभ्रा रानी को नया एसडीओ बनाया गया है. इसी राह सरायकेला एसडीपीओ दिलीप ख़लको को जैप- 10 भेजा गया है. उनके स्थान पर अभी किसी की प्रतिनियुक्ति नहीं कि गयी है. कुल मिलाकर कहें तो निर्वाचन आयोग के सख्ती के बाद राज्य सरकार रेस है. ऐसे में वैसे सभी अधिकारी सकते में हैं जो पैरवी और पहुंच का लाभ उठाकर मनमुताबिक पोस्टिंग लेने में कामयाब हुए थे.