आदित्यपुर/ Sumeet Singh रविवार को एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने आरआईटी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाने के सभी पंजियों का गहनता से अध्ययन करते हुए थाना प्रभारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
एसडीपीओ ने लूट पंजी, गुंडा पंजी को विशेष रुप से दुरुस्त करने एवं जेल से छूटे हुए अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया. साथ ही लंबे समय से लंबित कांडों का जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में कुछ महत्वपूर्ण त्रुटियां पाई गई जिसे एसडीपीओ ने 15 दिनों के भीतर दुरुस्त करते हुए जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
थाना क्षेत्र में अपराध में कमी आने पर एसडीपीओ ने संतुष्टि जताते हुए इसे बरकरार रखने की नसीहत दी. उन्होंने बारी- बारी से सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों से उनकी भूमिका की जानकारी ली एवं जरूरी दिशा- निर्देश दिए. वहीं थाना भवन के जर्जर स्थिति को देखते हुए एसडीपीओ ने कहा जल्द ही नया थाना भवन बनने का काम शुरू हो जाएगा. इससे पूर्व थाना पहुंचने पर एसडीपीओ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान थाना प्रभारी सागर लाल महथा सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.