सरायकेला: आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर गुरुवार को अनुमंडल सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.
बता दें कि मुहर्रम का जुलूस अनुमंडल में 17 एवं 18 जुलाई को निकाला जाएगा. राजनगर थाना क्षेत्र में 17 जुलाई को जबकि सरायकेला में 18 जुलाई को मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा. इसको लेकर यह बैठक बुलाई गई.
देखें vide
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने मोहर्रम के दौरान निकलने वाले ताजिए के दौरान शांति और सौहाद्र बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहां की किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान देने के बजाय पुलिस- प्रशासन को इसकी सूचना दें. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड पर रहेगी. सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखी जा रही है. उन्होंने सभी संप्रदायों के लोगों से आपसी सौहार्द बनाते हुए एक दूसरे के धर्म का सम्मान करने की अपील की.
बाइट
सुनील कुमार प्रजापति (एसडीओ- सरायकेला)