सरायकेला: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूरे राज्य में दो चरणों में संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है. इसके तहत 25 जून से प्री रिविजन एक्टिविटी चल रहा है. वहीं 25 जुलाई से रिविजन एक्टिविटी चलेगा. इसको लेकर सरायकेला सदर एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि प्री रिवीजन एक्टिविटी के तहत 24 जुलाई 2024 तक बीएलओ एवं सुपरवाइजर घर- घर जाकर मतदाताओं का सर्वे करेंगे. इस दौरान 1 जुलाई 2024 तक जिसकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके इसके लिए फॉर्म जमा लेंगे. इस दौरान मतदान केन्द्रो का पुनर्नस्थापन, मतदाता सूची, फोटो मतदाता पहचान पत्र में त्रुटियों निराकरण, मतदाता सूची में फोटो की गुणवत्ता में सुधार हेतु ब्लैक एंड व्हाइट, गैर मानव फोटो एवं खराब गुणवत्ता वाली फोटो के बदले अच्छी गुणवत्ता वाली फोटो लगाने हेतु आवेदन प्राप्त किए जायेंगे. मतदान केंद्र के अनुभागों एवं भागों की पुनार्रचना तथा अनुभाग/ भाग की सीमाओं के प्रस्तावित पुनर्गठन को अंतिम रूप दिया जाएगा. साथ ही मतदान केन्द्रो की सूची का अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा. इसके अलावे कंट्रोल टेबल को अपडेट किया जाएगा. प्रारूप एक और आठ तैयार किया जाएगा.
उसके बाद रिवीजन एक्टिविटी के तहत 25 जुलाई 2024 को एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. उसके बाद 25 जुलाई से 9 अगस्त 2024 तक दवा एवं आपत्ति संबंधी आवेदन देने की अवधि निर्धारित की गई है. 27 जुलाई, 28 जुलाई, 3 अगस्त और 4 अगस्त 2024 को विशेष अभियान दिवस के रूप में चलाया जाएगा. 19 अगस्त 2024 को प्राप्त दावा एवं आपत्ति का निस्तारण, मतदाता सूची के स्वस्थ मापदंडों की जांच करते हुए अंतिम प्रकाशन हेतु आयोग को भेजा जाएगा. उसके बाद 20 अगस्त 2024 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. एसडीओ ने मतदाताओं से इस विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके और एक पारदर्शी सरकार का चयन करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके.