आदित्यपुर: सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा की मांग पर सरायकेला एसडीओ ने सड़क निर्माता कंपनी जेआरडीसीएल को रामनवमी से पूर्व टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर लगे सभी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करते हुए जनरेटर से लाइट जलाने का निर्देश दिया है.


विदित हो कि जनकल्याण मोर्चा की ओर से सराइकेला एसडीओ को पत्र लिखकर रामनवमी जुलूस में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को सड़क पर आवागमन करने हेतु किसी तरह की परेशानी ना हो इस को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माता कंपनी से सभी स्ट्रीट लाइटों को जलाना सुनिश्चित करने की मांग की गई थी. साथ ही यह भी सुझाव दिया गया था कि जरूरत पड़ने पर जनरेटर के माध्यम से सभी स्ट्रीट लाइटों को जलाया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन करने में कोई परेशानी ना हो.
एसडीओ को लिखे पत्र के माध्यम से जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में रामनवमी जुलूस के सभी अखाड़ों का प्रदर्शन 31 मार्च को संध्या 6:00 बजे से होगा. इससे पहले सभी अखाड़ों में 30 मार्च को धूमधाम से पूजा होगी एवं जुलूस सिर्फ अपने मोहल्ले तक रहेगा. प्रत्येक वर्ष आदित्यपुर- कांड्रा मुख्य सड़क पर हजारों हजार महिला पुरुष रामनवमी का जुलूस देखने आदित्यपुर- कांड्रा मुख्य सड़क से सटे फुटबॉल मैदान में इकट्ठे होते हैं, एवं आदित्यपुर से कांड्रा तक सड़क पर भारी भीड़ रहती है. राज्य सरकार की बिजली कट जाने पर इस सड़क पर छिनतई, छेड़छाड़ एवं सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए पूर्व की तरह इस वर्ष भी आदित्यपुर- कांड्रा मुख्य सड़क पर जेआरडीसीएल द्वारा खासकर 30 एवं 31 मार्च 2023 को स्ट्रीट लाइट बहाल रखना अत्यंत आवश्यक है. पथ निर्माण विभाग एवं जीआरडीसीएस के बीच जनरेटर से स्ट्रीट लाइट जलाने की सहमति भी है, एवं हर वर्ष जलाया भी जाता है. उन्होंने एसडीओ द्वारा मोर्चा द्वारा किए गए मांग पर त्वरित संज्ञान लेने पर प्रसन्नता जाहिर की है.
