सरायाकेला प्रखंड सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार की अध्यक्षता में सरायकेला एवं खरसावां विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ पर्यवेक्षक की बैठक हुई. इस बैठक में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला मृत्युंजय कुमार एवं खरसावां के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी सरायकेला सुरेश कुमार सिन्हा उपस्थित रहे. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदान केंद्रों में पूर्व से गठित अनुभाग एवं उपयुक्त संख्या में अनुभाग बनाने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देना, अनुभागों का सही गठन हो इस संबंध में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई. उनके द्वारा बताया गया, कि अनुभाग का गठन करते समय भौगोलिक स्थिति को भी ध्यान में रखें जैसे रास्ता, टोला, रेलवे क्रॉसिंग, नदी, नाला ,पहाड़, इत्यादि. अनुभागो के सही गठन के लिए यह भी ध्यान रखें कि परिवार टूटे नहीं एक परिवार के लोगों को एक ही अनुभाग में रखा जाए. बैठक में मौजूद अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायाकेला द्वारा भी इस संबंध में जानकारी दी गई. बैठक में महिला प्रसार पदाधिकारी विमला तिर्की, जिला कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष कुमार, प्रखंड कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज राय, दीपक महतो, राजस्व कर्मचारी बलराम कर्मकार एवं दोनों विधानसभा के सभी बीएलओ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.
Exploring world