सरायकेला: निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार द्वारा सरायकेला 51 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी बीएलओ पर्यवेक्षक एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई. अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक करते हुए उन्होंने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 पूर्व पुनरीक्षण गतिविधियों की समीक्षा करते हुए बताया, कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग रांची झारखंड के सचिव द्वारा पूर्व निरीक्षण गतिविधियों की समीक्षा किए जाने से संबंधित क्षेत्र भ्रमण पर आगमन की सूचना है. जिस पर बताया गया, कि सभी बीएलओ द्वारा घर- घर जाकर सत्यापन कार्य किया जा रहा है, एवं पुनः निरीक्षण संबंधित दिए गए दिशानिर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ बीएलओ पर्यवेक्षक द्वारा कार्य संतोषजनक नहीं है, जिस पर सरायकेला अनुमंडलाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए सभी बीएलओ पर्यवेक्षक को सख्त निर्देश दिया गया, कि पुनः निरीक्षण से संबंधित सभी गतिविधियों का अनुश्रवण ससमय नियमित रूप से किया जाए. उन्होंने कहा, कि पुनः निरीक्षण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्यवाई की जाएगी.
Exploring world