सरायकेला: शुक्रवार को एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति सौंप दी है. उन्होंने बताया कि प्रकाशित सूची के आधार पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि संबंधित बीएलओ से मिलकर उसमें त्रुटियों का सुधार करा सकते हैं.
वहीं एसडीओ ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे झारखंड चुनाव क्विज- 2024 में हिस्सा लेने के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की. एसडीओ ने बताया कि यह प्रतियोगिता 16 अगस्त से शुरू हो चुका है जो 26 सितंबर तक चलेगा इसके लिए jharkhand.indiaelectionsquiz.com में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा 5 अक्टूबर को ऑफलाइन प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं जो रांची में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 50 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 30 हजार और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 20 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. इस मौके पर बीजेपी की ओर से मनोज कुमार चौधरी, कांग्रेस की ओर से राज बागची, झामुमो की ओर से पितोवास प्राधन और राजद से प्रतिनिधि के रूप में डीएन सिंह शामिल हुए.