कोरोना महामारी के दूसरे लहर के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच देश में अनाज आपूर्ति की बड़ी समस्या उत्पन्न होती जा रही है. इधर शुक्रवार को सरायकेला एसडीओ सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार जिले के सरकारी अनाज गोदामो का स्वयं निरीक्षण करने निकले. इस दौरान एसडीओ एक-एक डीलरों के गोदामो का निरीक्षण करते नजर आए.
हालांकि इस दौरान उन्होंने कई गड़बड़ियां भी पायी, जिसको लेकर उन्होंने कई डीलरों को शो कॉज भी किया है. एसडीओ ने इस दौरान गम्हरिया और सरायकेला क सरकारी गोदामों में भी छापेमारी की. जहां एसडीओ के पहुंचते ही गोदाम परिसर में हड़कंप मच गया मौके पर अनुमंडल दंडाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने सरकार द्वारा मिल रहे अनाजों के रख-रखाव का एक-एक कमरे में जाकर अवलोकन भी किया.
हालांकि एसडीओ के अनुसार गम्हरिया गोदाम में किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं पाई गई. वहीं पूर्व के आदेश अनुसार गोदाम का समय बढ़ाकर शाम 5:00 बजे तक निर्धारित कर दिया गया. पूछे जाने पर एसडीओ ने बताया, कि जिले में आपूर्ति की समस्या कहीं भी ना हो. साथ ही आमजनों की सुविधा के लिए कोरोना वॉरियर्स के रूप में गोदाम के तमाम मजदूर अपना श्रम दे रहे हैं.
अतः दोपहर 2:00 बजे तक सारा काम पूरा कर पाना संभव नहीं है. इसी को देखते हुए समय बढ़ाकर आपूर्ति की सुविधाओं को आम जनों तक सुचारु रुप से पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.