सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला अनुमंडल के कांड्रा स्थित तीन प्रमुख कंपनियां क्षेत्र में लगातार प्रदूषण फैला रही है. प्रदूषण से मौके से गुजरने वाले लोग तो परेशान है ही साथ ही क्षेत्र के ग्रामीण भी प्रदूषण का सामना कर रहे है. इसको लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने एसडीओ पारुल सिंह से मामले की लिखित शिकायत की थी. मामले को संज्ञान में लेते हुए सभी कंपनियों को शुक्रवार को तलब किया.
जहां एसडीओ ने कंपनी प्रबंधन के साथ एक बैठक कर सभी से रिपोर्ट मांगी है. ग्रामीणों ने शिकायत में बताया था कि इन कंपनियों से कई तरह के प्रदूषण फैल रहे है. आधुनिक पावर तक कोयला लेकर जाने वाले वाहन जो चांडिल यार्ड से कोयला लेकर आते है. इन वाहनों से प्रदूषण होता है. इसी कंपनी का वेस्ट वाटर पिंड्राबेड़ा के जुड़िया में निकलता है जिससे पानी भी प्रदूषित होता है. अमलगम कंपनी तक सड़क कच्ची है. जब इस सड़क से कोई वाहन निकलता है तो उससे मिट्टी भी मुख्य सड़क तक आती है जिससे सड़क पर प्रदूषण फैलता है और दुर्घटना की स्थिति पैदा हो जाती है. यही हाल नीलांचल कंपनी का भी है. चिमनियों से भी प्रदूषित धुआं निकलता है. एसडीओ पारुल सिंह ने कंपनी प्रबंधन को फटकार लगाते हुए प्रदूषण विभाग से रिपोर्ट मांगी है. साथ ही शनिवार को भौतिक निरीक्षण की बात कही है.