गम्हरिया: सरायकेला एसडीएम पारुल सिंह ने शुक्रवार को नेताजी सुभाष पब्लिक यूनिवर्सिटी के बीबीए/ एलएलबी के द्वितीय वर्ष की टॉपर छात्रा प्रशंशा दीवान से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया और भविष्य की शुभकामनाएं दी.
इस दौरान एसडीएम ने प्रशंशा से माता- पिता के सपनों को साकार करने की सलाह दी और कहा जितना जल्दी हो अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तन्मयता से जुटे रहें सफलता जरूर मिलेगी. सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए. इस दौरान एसडीएम ने अपने अनुभव भी साझा किए. इस दौरान एसडीएम थोड़ी भावुक भी नजर आयी. उन्होंने कहा कि आप मेहनत जरूर अपने लिए करोगी मगर आपसे उम्मीदें आपके माता- पिता को सबसे ज्यादा रहती है. इसलिए उनके रहते लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में मेहनत करें. इस दौरान प्रशंसा की मां भी मौजूद रहीं.
प्रशंशा फिलवक्त सरायकेला सिविल कोर्ट के सीनियर एडवोकेट केपी दुबे के पास वकालत की बारीकियां सीख रही हैं. उनका सपना न्यायिक सेवा में जाना है. उन्होंने बताया कि न्यायिक सेवा से जुड़कर आदिवासियों, गरीबों, दलितों और कमजोर वर्ग के लोगों को शीघ्र न्याय दिलाना उनका लक्ष्य है.