सरायकेला: एसडीओ पारुल सिंह कुछ नया कर गुजारना चाहती है. थोड़े ही समय में पारुल सिंह के क्रियाकलापों की जिले में चर्चा होने लगी है. इस बार वह नई पहल करने जा रही है. एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के ट्रांसजेंडर को चिन्हित कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना चाहती है. साथ ही सरायकेला अनुमंडल के औद्योगिक इकाइयों में ट्रांसजेंडर की नियुक्ति करने की पहल की जाएगी. इसको लेकर जल्द ही जिला नियोजनालय और उद्यमियों के साथ एक बैठक की जाएगी, जिसमें ट्रांसजेंडर को भी बुलाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से ट्रांसजेंडरों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. उनका प्रयास रहेगा कि अब वह चौक- चौराहों और गली- मोहल्ले में घूम- घूम कर बधाइयां लेने के बजाय रोजगार से जुड़े और अपना भरण- पोषण कर सके. एसडीओ ने बताया कि टाटा स्टील ने इस पहल की शुरुआत कर दी है. सरायकेला में कई छोटी- बड़ी औद्योगिक इकाइयां है, उन्हें भी आगे आकर ट्रांसजेंडरों के लिए दरवाजे खोलने चाहिए ताकि उनकी आजीविका चल सके और उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सके.