कांड्रा/ Bipin Varshney सरायकेला खरसावां जिला के कांड्रा स्थित कंपनियों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद एसडीओ पारुल सिंह एक्शन में है. शनिवार को एसडीओ ने नीलांचल, अमलगम और आधुनिक स्टील के खिलाफ जांच शुरू की.
इससे पूर्व शुक्रवार को एसडीओ ने कंपनियों के प्रतिनिधियों को रिपोर्ट के साथ तलब किया था, मगर कंपनी के अधिकारी पर्याप्त रिपोर्ट के साथ उपलब्ध नहीं हुए, जिसके बाद एसडीओ ने भौतिक सत्यापन की बात कही थी. बता दे कि तीनों कंपनियों के प्रदूषण से कांड्रा और आसपास के लोगों का जीना दूभर हो गया है. किसानों के खेत बंजर होते जा रहे हैं, जबकि प्रदूषण से लोग बीमार हो रहे हैं. ग्रामीणों ने इसको लेकर कई बार आवाज उठाई, मगर कंपनियों के रसूख के आगे ग्रामीणों की एक न चली. वैसे प्रदूषण विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. आगे देखना यह दिलचस्प होगा कि एसडीओ की कार्रवाई पर क्या एक्शन होता है.