SARAIKELA मर्जर एग्रीमेंट के तहत सरायकेला में सरकार द्वारा मां दुर्गा के वार्षिक पूजन उत्सव कराने की परंपरा रही है. वर्ष 1952 से चली आ रही परंपरा के तहत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष सभी परंपराओं का निर्वहन करते हुए मां दुर्गा की वार्षिक पूजा सरायकेला के पुराने बस स्टैंड चौक स्थित श्री श्री सरकारी दुर्गा पूजा मंडप में कराई जाती है. इसी के तहत मंगलवार को बतौर यजमान पूजा में शामिल होकर सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने मां दुर्गा के महासप्तमी की पूजा की. इस अवसर पर पुजारी पंडित गोपाल कृष्ण होता द्वारा मंत्रोच्चार के बीच मां दुर्गा के सातवें स्वरूप माता कालरात्रि की विधि विधान के साथ आह्वान करते हुए पूजा अर्चना की गई. इस अवसर पर सरायकेला अनुमंडलाधिकारी ने माता के दरबार में मत्था टेकते हुए क्षेत्र, राज्य एवं देश के खुशहाली की मंगलकामना की. कोविड-19 गाइडलाइन के तहत आयोजित किए जा रहे उक्त पूजन कार्यक्रम के अवसर पर राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के निदेशक तपन कुमार पटनायक सहित केंद्र के कलाकार एवं माता के भक्त मौजूद रहे.


