सरायकेला: एसडीओ पारुल सिंह के निर्देश पर कांड्रा स्थित अमलग स्टील ने काम से हटाए गए विस्थापित मजदूर भोलू महतो को दुबारा काम पर रखने पर सहमत हो गई है. मंगलवार को एसडीओ कार्यालय पहुंचे अमलगम स्टील के अधिकारियों ने एसडीओ को भरोसा दिलाया कि विस्थापन समिति के साथ बैठक कर 15 दिनों के भीतर भोलू महतो को स्थाई कर दिया जाएगा.
विदित हो कि डेढ़ माह पूर्व प्रबंधन ने भोलू को काम से हटा दिया था, जबकि भोलू की 17 डिसमिल जमीन कंपनी ने ली है उसके पास विस्थापन कार्ड भी है. भोलू का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने कंपनी से खुद को स्थायी किये जाने की मांग की थी. मामला संज्ञान में आते ही एसडीओ ने कंपनी के अधिकारियों को तलब किया. मंगलवार को कंपनी के अधिकारी पूरी रिपोर्ट के साथ एसडीओ कार्यालय पहुंचे और मजदूर भोलू महतो को फिर से कम पर रखने का आश्वासन दिया.
इतना ही नहीं प्रबंधन ने आसपास के तालाबों की साफ- सफाई का काम भी शुरू करने का प्रमाण एसडीओ को दिया है. साथ ही प्रदूषण कम से कम फैले इसपर भी तेजी से काम शुरू करने की बात कही है. आपको बता दें कि पिछले दिनों कांड्रा और आसपास में बढ़ते प्रदूषण को लेकर जेबीकेएसएस ने एसडीओ से नीलांचल, अमलगम और आधुनिक कंपनी के खिलाफ प्रदूषण फैलाने की शिकायत की थी. जिसके आलोक में एसडीओ ने उक्त कंपनियों की जांच करते हुए रिपोर्ट तलब किया था. हालांकि अमलगम को छोड़ बाकी दो कंपनियों ने अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है. इसको लेकर एसडीओ ने नाराजगी जताई है. एसडीओ पारुल सिंह ने बताया कि प्रदूषण विभाग की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.