सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला- चाईबासा मुख्य मार्ग पर थोलको के समीप गुरुवार को लगभग 8: 30 बजे सड़क दुर्घटना में स्कार्पियो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.


उक्त सड़क दुर्घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोइलकेरा निवासी गोपी बोदरा, श्रीकांत कुमार और चुनू लाल गोप अपने किसी कार्य से स्कॉर्पियो से जमशेदपुर गए थे. वापस गोइलकेरा लौटने के क्रम में थोलको गांव के समीप गांव की ओर से एक ट्रैक्टर अचानक से सड़क की ओर निकला. जिससे स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर दोनों की आमने- सामने सीधी टक्कर हो गई. जिसमें स्कार्पियो सवार उक्त तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि घटना के बाद ट्रैक्टर सवार मौके पर ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला.
घायलों को इलाज के लिए रोड एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां चुनु लाल गोप को सिर में गंभीर चोट आने के कारण गंभीर परिस्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जमशेदपुर के एमजीएम के लिए रेफर कर दिया, जबकि अन्य दोनों घायल गोपी बोदरा और श्रीकांत कुमार का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. मौके पर पहुंची सरायकेला पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी.

Reporter for Industrial Area Adityapur