सरायकेला/ Pramod Singh एनआर मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सरायकेला में शुक्रवार को विद्यालय की प्रधानाचार्य अंबिका प्रधान के नेतृत्व में विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा उपस्थित थे. कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने कार्बन प्यूरीफिकेशन विषय पर तरह तरह के मॉडल बनाए थे.


डीईओ ने सभी प्रदर्शनी का गहनता से अवलोकन किया और बच्चों से उनके संबंध में कुछ प्रश्न भी पूछा. जिसपर बच्चों द्वारा बनाए गए अपने मॉडल के बारे में बताया गया. प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं की छात्रा संचिता सतपति, पियाली कुंडू एवं विवेक दास के द्वारा बनाए गए मॉडल को विजेता घोषित किया गया. वहीं कक्षा नौवीं और दसवीं के छात्र तापस कुमार को एवं जूनियर वर्ग के कक्षा छह से आठवी के छात्र अनिमेष राज के मॉडल को विजेता घोषित किया गया.
विज्ञान प्रदर्शनी में विजेता रहे छात्र छात्राओं को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया.
डीईओ ने कहा कि बच्चों द्वारा बनाए गई प्रदर्शनी में उनकी वैज्ञानिक सोच की झलक दिखाई पड़ती हैं. बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता और उत्सुकता होना अच्छी बात है. उन्होंने बच्चों को अपने इस प्रयास को और अधिक निखारते हुए इसे हमेशा आगे बढ़ाते रहने की बात कही. मौके पर एपीओ जॉन मैथ्यू एवं मनोज कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक कौशलाधीश माझी, सोनाली रॉय, प्रमोद कुमार राउत, प्रशांत कुमार सिंह, मनोज कुमार सिन्हा, लक्ष्मी बोदरा, विजय कुमार दास, रामप्रताप पाण्डेय एवं मलय कुमार महतो सहित विद्यालय के सभी बच्चे मौजूद थे.
