सरायकेला/ Pramod Singh थाना क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के एकल अभियान द्वारा संचालित एकल विद्यालय के बच्चों के बीच अंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. गेस्ट हाउस सरायकेला मैदान में आयोजित किए गए उक्त प्रतियोगिता में जिले भर से करीब 300 बच्चों ने भाग लिया.
अंचल अध्यक्ष गणेश गागराई की अध्यक्षता में आयोजित किए गए उक्त खेलकूद प्रतियोगिता में रानी बोदरा, दीपक प्रधान, फाल्गुनी कर्मकार, पंकज गौड़, विश्वजीत महतो, गुरुचरण महतो, रघु कालिंदी, मुकेश, सोनज दास सहित अन्य उपस्थित रहे. बताया गया कि चयनित बच्चे आगामी 28 दिसंबर को रांची में होने वाली राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे. रविवार को खेले गए 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में मंगल हाईबुरु प्रथम, नारायण महतो द्वितीय एवं सचिन महतो तृतीय स्थान पर तथा बालिका वर्ग में चंपा बारी प्रथम, माया मार्डी द्वितीय एवं रीना महतो तृतीय स्थान पर रही. 200 मी दौड़ बालक वर्ग में डीबर होनहागा प्रथम, अर्जुन महाली द्वितीय एवं सुराय मुर्मू तृतीय स्थान एवं बालिका वर्ग में फुलमनी टुडू प्रथम, भारती गोप द्वितीय एवं रानी महतो तृतीय स्थान पर रही. 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सतीश महतो प्रथम, अंशु उरांव द्वितीय एवं सुभाष माझी तृतीय स्थान पर तथा बालिका वर्ग में चंदना महतो प्रथम, रीमा टुडू द्वितीय एवं सीमा सवैया तृतीय स्थान पर रही. ऊंची कूद बालक वर्ग में सुभाष महतो प्रथम एवं चिंता बोदरा द्वितीय स्थान पर तथा बालिका वर्ग में अमृत मुर्मू प्रथम एवं राधिका सिंह मुंडा द्वितीय स्थान पर रही. लंबी कूद बालक वर्ग में सूरज गागराई प्रथम एवं सुभाष महतो द्वितीय स्थान पर तथा बालिका वर्ग में मानसिका उरांव प्रथम एवं दीपाली महतो द्वितीय स्थान पर रहे. कबड्डी के बालक वर्ग में सरायकेला संच और बालिका वर्ग में मानिक बाजार संच प्रतियोगिता में विजयी रहा. उपस्थित अतिथियों द्वारा सभी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गई.