सरायकेला/ Pramod Singh बाल विकास शिक्षा निकेतन आवासीय विद्यालय सरायकेला के विद्यालय प्रबंधन की ओर से विद्यालय के बच्चों के लिए रविवार को वनभोज का आयोजन किया गया. वनभोज का आयोजन शासन गांव के समीप खरकई नदी किनारे किया गया था.
नदी किनारे खुले जगह में विद्यालय के करीब 500 बच्चों ने वनभोज का पूरा आनंद लिया. इस दौरान उन्होंने खेल और मौज मस्ती के साथ एक दूसरे के साठ बैठकर भोजन का आनंद लिया और वापस अपने विद्यालय पहुंचे. विद्यालय संचालक विद्याभूषण सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष विद्यालय के बच्चे, शिक्षक शिक्षिकाएँ और अन्य कर्मियों के लिए वनभोज का आयोजन किया जाता है. इसका आयोजन विद्यालय प्रबंधन की ओर से किया जाता है. इसके लिए बच्चों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता. उन्होंने कहा कि वनभोज के समय बच्चों को कुछ समय के लिए परिवेश बदलने का अवसर मिलता है. इस दौरान बच्चे खेल कूद और मौज मस्ती के साथ साथ प्रकृति के ज्ञान के बारे में जानकारी हासिल करते हैं जो बच्चों को उनकी शिक्षा में काफी सहायक होता है. मौके पर विद्यालय के बच्चे सहित विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं सहित अन्य कर्मी भी मौजूद थे.