सरायकेला/ Pramod Singh उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयनित कुमार विजय प्रताप सिंह देव प्लस 2 बालिका विद्यालय सरायकेला को सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हो गई है. झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के तहत राज्य के 80 विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चिन्हित कर उसे सीबीएसई नई दिल्ली से मान्यता दिलाने का कार्य प्रगति पर है.
विद्यालय के प्राचार्य नारायण कुमार ने बताया की केबीपीएसडी सीएम उत्कृष्ट बालिका विद्यालय सरायकेला को सीबीएसई की मान्यता प्राप्त हो गई है. विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 9 और कक्षा 11 के छात्राओं का रजिस्ट्रेशन सीबीएसई बोर्ड से होगा. सीबीएसई की ओर से रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी गई है. 12 अगस्त 2023 से रजिस्ट्रेशन का कार्य चल रहा है जो सितंबर 2023 तक चलेगा. विद्यालयके प्राचार्य ने बताया की निर्धारित समय सीमा के अंदर विद्यालय में अध्यनरत सभी छात्राओं का रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर लिया जाएगा.
इस वर्ष से कक्षा 9 एवं कक्षा 11 का परीक्षा का पैटर्न सीबीएसई बोर्ड के अनुरूप रहेगा. परंतु कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्राओं का बोर्ड झारखंड अधिविध परिषद रांची रहेगा. पूर्व में उनका वहां से रजिस्ट्रेशन हो चुका है. सीबीएसई से मान्यता मिलने पर विद्यालय में उत्साह का माहौल है. इस खबर से विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका अन्य शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्राएं बहुत खुश है.