सरायकेला Report By Pramod Singh राजनगर प्रखंड अंतर्गत जोनबनी पंचायत की मुखिया नमिता सोरेन ने झलक गांव के रुपेश सारक नमक व्यक्ति पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए उनके साथ मारपीट, गाली- गलौज और अभद्रता करने का प्रयास किया. मुखिया ने इस संबंध में रुपेश सारक के खिलाफ राजनगर थाना में लिखित आवेदन दिया है.


आवेदन में कहा गया है कि शनिवार की दोपहर 12:00 बजे मुखिया नमिता सोरेन पंचायत सचिवालय में वृद्ध ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण कर रही थी, इसी दौरान झलक गांव निवासी रुपेश सारक अपनी मारुति कर से वहां आया और मुखिया के खिलाफ जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए उनका पल्लू पकड़ कर उन्हें खींचकर बाहर निकलने लगा. बीच बचाव करने आए मुखिया के पति बुद्धेश्वर सोरेन के साथ भी आरोपी ने गाली- गलौज करते हुए मारपीट का प्रयास किया. मुखिया ने रुपेश सारक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
