सरायकेला: सरस्वती शिशु मंदिर सरायकेला में रविवार को सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं समिति के सदस्यों के बीच विद्याभारती के पांच आधारभूत विषयों के क्रियान्वयन को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
पांच आधारभूत विषयों में संस्कृत शिक्षा, योग शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, संगीत शिक्षा, नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षा को लेकर कार्यशाला में चर्चा की गई. कार्यक्रम का प्रारंभ प्रबंध समिति के सचिव रमानाथ आचार्य और प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य, उपाध्यक्ष बिशीकेशन सत्पथी, कोशाध्यक्ष प्रसाद महतो ने माता सरस्वती के प्रतिमा के सम्मुख द्वीप प्रज्ज्वलन कर बन्दना के साथ प्रारम्भ किया. संस्कृत शिक्षा के रंजन कु पति, प्रतिमा महतो, चंदन कु दास, शारीरिक और योग शिक्षा के सचिन रमानाथ, केतु रुहिदास, संगीत शिक्षा के आशा, सुष्मिता, नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षा के जयप्रकाश पाणीग्राही एवं हेरेम्बो मोहापात्र ने ब्याख्यान प्रस्तुत किये. अंत में प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य ने पूरे पांच आधारभूत विषयों के निष्कर्ष और बच्चों के सर्वांगीण विकाश के लिए यह किस प्रकार उपयोगी है इसकी जानकारी दी. शांति पाठ के साथ कार्यशाला का समापन किया गया.