सरायकेला (Pramod Singh) सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला के प्रांगण में पूरे हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ गुरुवार को जन्माष्टमी मनाई गई. इस दौरान कक्षा एलकेजी से पंचम तक के भैया- बहनों (छात्र- छात्राओं) के लिए रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुरु चरण महतो, विशिष्ट अतिथि प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सचिव रमानाथ आचार्य मौजूद थे. अथितियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सबसे पहले राखी निर्माण प्रतियोगिता तथा प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया.
तत्पश्चात कक्षा एलकेजी से पांचवी तक के भैया बहनों के बीच रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित हुई. कार्यक्रम में सभी बच्चे भगवान के अलग-अलग अवतार में नजर आए. कोई कृष्ण बना था तो कोई राधा, कोई राम- लक्ष्मण बनकर आए थे तो कोई लव-कुश, तो कोई पूतना राक्षसी. सभी बच्चों ने अपने रूप सज्जा के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया. अंत में सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों के साथ पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी और कहा कि हमें अपने जीवन में इन किरदारों के गुणों को आत्मसात करने की आवश्यकता है. कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य ने पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी. उन्होंने पूरे विद्यालय परिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में बहुत सारी शुभकामनाएं और बधाइयां दी. कार्यक्रम का मंच संचालन आशा दीदी ने किया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के कोषाध्यक्ष प्रसाद महतो, उप प्रधानाचार्य तुषार कांत पति एवं सभी आचार्य दीदी और अभिभावक उपस्थित थे.