सरायकेला (Pramod Singh) सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला के प्रांगण में पूरे हर्षोल्लास एवं देश भक्ति के साथ स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के तहत झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सर्वप्रथम प्रातः 7:30 बजे विद्यालय वेश में, तिरंगा झंडा और नारा लिखे हुए तख्ती के साथ विद्यालय के कक्षा छह से दशम तक के सभी छात्र- छात्राओं ने विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी के तहत सरायकेला शहर का भ्रमण किया गया. मुख्य अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी और विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सचिव रमानाथ आचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं भारत माता की पूजन कर किया गया.
उसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी. अपने आशीर्वचन में मुख्य अतिथि ने अमृत महोत्सव के अवसर पर पूरे विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सब आजादी के अमृत महोत्सव मनाने के लिए यहां उपस्थित हुए हैं. हम सभी का यह दायित्व बनता है कि हम हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाएं. यह स्वतंत्रता हमें देशभक्तों के बलिदान, भारतीयों के अनवरत संघर्ष और कुर्बानी के कारण ही मिली है.
आज बड़े सौभाग्य की बात है कि हम सब आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. हमें यह प्रण लेना चाहिए कि हमारा हर एक कार्य देश के उत्थान और प्रतिष्ठा के लिए ही समर्पित हो.
तिरंगा झंडा का मान, सम्मान और प्रतिष्ठा हमारे हाथ में है राष्ट्र है तो हम हैं. विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य ने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, आचार्य, शिक्षिकाएं और विद्यालय कर्मियों को स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर शुभकामनाएं दी. अमृत महोत्सव के इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा पंचम से सप्तम तक तथा अष्टम से दशम तक के छात्र-छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उक्त प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया. सभी सफल प्रतिभागियों को 15 अगस्त के दिन पुरस्कृत किया जाएगा.
video
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन