सरायकेला/ Pramod Singh संस्कृति बोध परियोजना अंतर्गत प्रांत स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला के 21 भैया- बहनों का समूह विद्यालय बस से बोकारो के लिए रवाना हुआ. इससे पहले सभी बच्चों को तिलक लगाकर विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य ने प्रश्नमंच प्रतियोगिता में सफलता के लिए शुभाशीर्वाद प्रदान किए.
बच्चों के साथ प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य, अनूप कुमार आचार्य, विजेता सिंहदेव व सौरभ आचार्य रवाना हुए. इससे पहले सभी बच्चों ने विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता, संकुल स्तरीय प्रतियोगिता एवं विभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता हासिल किए. प्रतिभागी बच्चे अंग्रेजी, संगणक, संस्कृत, कथा वाचन, आशु भाषण आदि प्रतियोगिताओं भाग लेंगे. विद्यालय के आचार्य सौरभ आचार्य पत्र वाचन प्रतियोगिता में भाग लेंगे. विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों का मनोबल एवं उत्साह वर्धन होता है. बच्चों को ज्ञान के साथ-साथ जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है. दूसरों के लिए बच्चे प्रेरणा का स्रोत बनते हैं। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य तुषार कांत पति ने भी सभी बच्चों को सफलता के लिए आशीर्वाद प्रदान किए. इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य के साथ अभिभावक भी उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur