सरायकेला: शनिवार को बसंत पंचमी के मौके पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा सरायकेला के हर गली- मुहल्ले और ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से की गई. सरायकेला के इंदटांडी स्थित विजडम क्लासेस समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानो में विद्या और बुद्धि की देवी माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर परम्परागत तरीके से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा- अर्चना की गयी.
इसके अलावे कई जगह पूजा पंडाल बनाकर माता सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी. मां शारदा की प्रतिमा की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा कर भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की गई. पूजा के बाद सभी ने मां सरस्वती की आरती कर एक-दूसरे को रोड़ी का तिलक लगाया. इस मौके पर आस-पास के गांव से बड़ी संख्या में महिला व पुरूष और बच्चे शामिल हुए.
विद्यादायिनी माता सरस्वती की पूजा को लेकर बच्चे व युवाओं में खासा उत्साह दिखा. पूजा अर्चना के पश्चात सामूहिक आरती के बाद छात्र छात्राओं व बच्चों के बीच प्रसाद भी बांटे गए. सरस्वती पूजा के दौरान विजडम क्लासेस समेत अन्य पूजा पंडाल में कई बच्चों का विद्यारंभ कराया गया. इसके तहत मंत्रोच्चार के बीच पुरोहित द्वारा बच्चों को अक्षर ज्ञान देते हुए विद्यारम्भ कराया गया. कई स्थानों पर छोटे- छोटे बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया. पूजा कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक संजय षाडंगी समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन