सरायकेला: गैरेज चौक स्थित संतोषी माता मंदिर में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के चौथे दिन माता की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया.
इसकी जानकारी देते हुए सुमित चौधरी ने बताया कि 17 फरवरी को कलश यात्रा से आरंभ किए गए पांच दिवसीय संतोषी माता प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के चौथे दिन प्रातः 9:01 बजे से मंदिर में पुरोहित एवं यजमान द्वारा प्रतिमा का वैदिक मंत्रोचार के साथ महास्नान करवाया गया जिसके उपरांत दोपहर के 2:01 बजे हवन कार्यक्रम हुआ उसके बाद माता की प्रतिमा को रथ पर विराजमान कर गाजे बाजे के साथ सभी भक्तो ने मिलकर नगर भ्रमण कराया.
जिससे माता अपने भक्तो के दुःख को स्वयं देखें और सभी के दुखों को दूर करें. नगर भ्रमण के क्रम में प्रतिमा को गैरेज चौक से थाना मोड़ लाया गया उसके बाद सरायकेला बाजार होते हुए राजमहल तक पूरे नगर का भ्रमण करवाने के बाद वापस माता की प्रतिमा को मंदिर में ले जाकर विराजमान करवाया गया.