सरायकेला: सेवा स्थायीकरण सहित समान काम के लिए समान वेतन का मांग करते हुए जिले भर के एनआरएचएम, एएनएम, जीएनएम, अनुबंध कर्मचारी और अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी आगामी 20 सितंबर को रांची के नेपाल हाउस स्थित सचिवालय का घेराव एवं धरना प्रदर्शन करेंगे. झारखंड राज्य एनआरएचएम, एएनएम, जीएनएम, अनुबंध कर्मचारी संघ एवं झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी संघ के राज्य स्तरीय आह्वान पर उक्त एक दिवसीय सचिवालय घेराव एवं धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया जा रहा है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी संघ की कोल्हान प्रमंडल अध्यक्षा बिंदिया कुजूर एवं जिला अध्यक्ष अरधेन्दु कुमार सिंह ने बताया है, कि वर्षों से अनुबंध पर स्वास्थ्य विभाग में सेवा दे रहे पारा चिकित्साकर्मी आज सबसे पीड़ित और शोषित वर्ग हैं. विभाग में पारा चिकित्साकर्मी विभाग की रीढ़ माने जाते हैं, और हमेशा अपनी जान जोखिम में डालकर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी अपनी सेवा दे रहे हैं. वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण काल में भी अपने कार्यों को बखूबी निभा रहे अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मियों की स्थिति दयनीय बनी हुई है. एक ही संस्थान में एक ही पद पर विभिन्न मानदेय पर काम करने से और संस्थान में अनुबंध का कलंक झेलने से मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ रहा है. जिसको लेकर मांग की जा रही है, कि वर्षों से स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न संभागों में अनुबंध पर कार्यरत पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति नियमित और स्थाई की जाए. नियमित नियुक्ति होने तक समान कार्य के लिए समान वेतन की व्यवस्था की जाए. 7 वर्षों तक सेवा की गारंटी दी जाए. एनएचएम अंतर्गत कार्यरत पारा चिकित्सा कर्मियों के वेतन विसंगति को दूर करते हुए एक समान मानदेय दिया जाए. एवं अनुबंध पर कार्यरत पारा चिकित्सा कर्मियों का झारखंड पारा मेडिकल काउंसिल से निबंधन नवीनीकरण कराया जाए.
Exploring world