सरायकेला: झालसा रांची के निर्देश पर रविवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरायकेला रमाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्रधिकार द्वारा सरायकेला स्थित ओल्ड एज होम में मेडिको लीगल अवेयरनेस और सर्विस कैंप का आयोजन किया गया.
इस दौरान सदर अस्पताल सरायकेला की मेडिकल टीम ने वहां रह रहे सभी बुजुर्गों का हेल्थ चेकअप किया. इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्रधिकार के सचिव तौशिफ़ मेराज़ ने वहां रह रहे लोगों का कुशलक्षेम पूछा और उन्हें कानूनी जानकारियां दी. उन्होंने कहा कि लोगों को अपने माता- पिता के प्रति जिम्मेवारी को समझना चाहिए तथा इस संबंध में कानूनी जानकारियां, संबंधित सरकारी योजनाओं के बारे में वृद्धजनों को बताया और पौधा रोपण भी किया. इस अवसर पर ओल्ड एज होम के अध्यक्ष भास्कर कुमार, सदर अस्पताल सरायकेला के डॉक्टर समीर, डॉक्टर विशाल, एएनएम मंजुला मिंज, रवि मिश्रा पीएलवी बिट्टू प्रजापति, रमजान अंसारी, प्रदीप दास, राजकुमार, प्रशिक्षु अधिवक्ता तारापद सरकार, पूर्णिमा सरकार आदि मौजूद रहे.
मेडिकल टीम ने वहां रह रहे सभी लोगों का बीपी, हीमोग्लोबिन, डायबिटीज आदि चेक किया तथा उनके बीच दवाइयां, पीपीई किट बांटे, जबकि जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से इनलोगों के बीच खाने- पीने की वस्तुओं का वितरण किया गया. जबकि मेडिकल टीम द्वारा बीपी किट का वितरण किया गया. इनसब लोगों को अपने बीच पाकर वहां रह रहे वृद्ध जन काफी खुश दिखे. इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव की पहल से वहां मौजूद दिमागी रूप से कमजोर एक महिला को रिनपास भी भेजा गया.