खरसावां (प्रतिनिधि) प्रखंड के अर्जुना स्टेडियम में झारखंड सरकार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय तीन दिवसीय सहाय फुटबाॅल प्रतियोगिता 2023 के बालक और बालिका वर्ग में खरसावां को पराजित कर चांडिल और राजनगर की टीम जिला चैम्पियन बनी. विजेता और उपविजेता टीमों को जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चैधरी, जिला स्पोटर्स एसोसिएशन के सचिव मो. दिलदार द्वारा ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
जिला स्तरीय सहाय फुटबाॅल प्रतियोगिता के बालक वर्ग के फाईनल मैच में खरसावां की टीम को 2- 0 से पराजित कर चांडिल की टीम चैम्पियन बनी, जबकि बालिका वर्ग के फुटबाॅल प्रतियोगिता के फाईनल मैच में टाईबेक्रकर के तहत खरसावां की टीम को 2-1 से पराजित कर राजनगर की टीम चैम्पियन बनी.
फुटबाॅल प्रतियोगिता के बालक और बालिका वर्गो में खरसावां, कुचाई, सरायकेला, गम्हारिया, चांडिल, नीमडीह, ईचागढ, कुकडू एवं राजनगर प्रखंडो की टीमों ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता के विजेता टीमों को राज्य स्तरीय सहाय फुटबाॅल प्रतियोगिता-2023 में सरायकेला- खरसावां जिला का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. बालक और बालिका वर्ग में सहाय खेल प्रतियोगिता के फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल के साथ- साथ एथलेटिक्स के 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद की प्रतिस्पर्धा में 936 खिलाड़ी भाग ले रही है.
मौके पर श्री चैधरी ने कहा कि सहाय खेल योजना झारखंड सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. यह खेल प्रतियोगिता में नक्सल प्रभावित चाईबासा, सरायकेला- खरसावां, खूंटी, गुमला एवं सिमडेगा में खेला जा रहा है. सहाय योजना से सरकार का प्रयास है कि युवा वर्ग समाज के मुख्य धारा जे जुडे. क्योकि युवाओ पर किसी समाज, किसी राज्य और किसी देश का भविष्य निर्भर करता है. इसलिए युवाओं को मुख्यधारा में जोड़ना सरकार का लक्ष्य है. इस दौरान मुख्य रूप से डीएसओ राजेश कुमार चैधरी, डीएसए सचिव मो. दिलदार, एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव सिंकदर महतो, मुखिया इन्द्रजीत उरावं, पिनाकी रंजन, संजय सुंड़ी, बलराम महतो आदि उपस्थित थे.