सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के तहत शुक्रवार को केंद्रीय रेपिड असेसमेंट टीम ने सदर अस्पताल सरायकेला का निरीक्षण किया. निरीक्षण के लिए नई दिल्ली से आई टीम में शामिल डॉ आनंदी बिष्ट ने सदर अस्पताल के सभी विभागों के प्रभारी से सदर अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जानकारी प्राप्त किया. इसके बाद डॉ बिष्ट ने अस्पताल के ओपीडी,इमरजेंसी वार्ड,मेडिसिन कक्ष, लेबोरेट्री, एक्स रे कक्ष, लेबर रूम, महिला वार्ड एवं पुरुष वार्ड सहित अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया.
निरीक्षण के उपरांत टीम ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं को बेहतर बताया कुछ जगहों पर कमियां पाई गईं जिसको नियत समय में ठीक करने का निर्देश दिया गया. डॉ आनंदी बिष्ट ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से अस्पतालों के लिए जारी किए गए मानक बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है.जांच के उपरांत इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर मंत्रालय को भेजा जाएगा.अस्पताल के लगभग विभागों में उपलब्ध सुविधाएं सही पाई गईं है कुछ जगहों पर कमियां देखी गईं हैं जिनको सुधार करने का निर्देश दिया गया है.