सरायकेला (Pramod Singh) बदन दर्द, बुखार और सर्दी खांसी की शिकायत के साथ मरीज इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्रतिदिन ओपीडी में तकरीबन 70 से 80 की संख्या में वायरल फीवर के प्रभावित मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.
जहां चिकित्सकों द्वारा स्थिति को देखते हुए आवश्यक दवाइयां और सुरक्षा के सलाह दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही गंभीर रूप से वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों को सदर अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है. जिसमें वर्तमान में सदर अस्पताल में वायरल फीवर से पीड़ित 40 मरीज ईलाजरत हैं. सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
वहीं इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार का कहना हैं कि बदलते मौसम के प्रभाव के कारण वायरल फीवर की स्थिति बनी हुई है. जिसे लेकर सदर अस्पताल सरायकेला सहित सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करा दी गई हैं. उन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा है कि बदलते मौसम के दौरान स्वास्थ्य के प्रति सचेत एवं सजग बने रहे. स्वास्थ्य संबंधी शिकायत होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक से जांच करा कर चिकित्सक की सलाह पर आवश्यक दवाइयों का सेवन करें.
video