सरायकेला: जिले वासियों को सदर अस्पताल में जल्द ही बेहतर इलाज के लिए आईसीयू की सुविधा मिल सकेगी. गेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से सदर अस्पताल में छः बेड वाली आईसीयू की स्थापना की जा रही है. राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन 29 दिसंबर को इसका शिलान्यास करेंगे. अस्पताल में मरीजों को लिफ्ट की सुविधा भी दी जाएगी. इस कार्य का भी शिलान्यास मंत्री चंपई सोरेन द्वारा किया जाएगा. सदर अस्पताल में पुराने कोविड-19 वार्ड को आईसीयू के रूप में तब्दील किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण कर आईसीयू यूनिट के स्थापना को लेकर विशेष निर्देश दिया गया है. सिविल सर्जन ने कहा कि फिलहाल आईसीयू यूनिट में मात्र 6 बेड बेड रखे जाएंगे. बाद में इसे और अपग्रेड किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले. उन्होने बताया कि सदर अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं तथा जीवन रक्षक दवाइयों से लैस 6 बेड के आईसीयू वार्ड का निर्माण कार्य किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर चंदन कुमार, डॉ दिलीप कुमार सिन्हा, डीपीएम निर्मल कुमार, सदर अस्पताल के मैनेजर संजीत रॉय तथा सोशल हेल्थ एक्शन रुलर एंपावरमेंट के सुजीत पाल उपस्थित रहे. वहीं सरायकेला- खरसावां जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल को सभी आवश्यक संसाधन मुहैया कराए गए हैं, ताकि लोगों का सही तरीके से उपचार हो सके परंतु यहां आईसीयू की व्यवस्था नहीं थी जिसके कारण क्रिटिकल स्थिति में मरीजों को जमशेदपुर एवं रांची रेफर किया जाता था, परंतु आईसीयू के बन जाने के बाद मरीजों के क्रिटिकल स्थिति में बेहतर इलाज सदर अस्पताल में ही किया जाएगा. बता दें कि क्रिटिकल स्थिति में आईसीयू बेड के लिए निजी अस्पतालों में गरीब मरीजों को काफी रुपए खर्च करने पड़ते हैं, प्रत्येक दिन 5 हजार रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक आईसीयू बेड के लिए खर्च होती है, परंतु सदर अस्पताल में गरीब मरीजों को नि:शुल्क इसका लाभ मिल सकेगा.
Friday, November 22
Trending
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात बाइक सवार ने आरक्षी के बाइक को मारी टक्कर, आरक्षी का टूटा पैर
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण
- saraikela-illegal-sand-mining-exposed सरायकेला: थाना क्षेत्र में गुपचुप तरीके से चल रहा था अवैध बालू का खेल, खनन विभाग की छापेमारी में हुआ खुलासा