सरायकेला: सरायकेला सदर अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही सामने आयी है. जहां मंगलवार देर शाम ड्यूटी से लौट रहे सरायकेला प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हातिया के पारा शिक्षक मथुरा महतो की सड़क दुर्घटना में हुए मौत के बाद बगैर पुलिस को सूचना दिए, बगैर पोस्टमार्टम कराए शव परिजनों को सौंप दिया. मंगलवार देर शाम घटी उक्त सड़क दुर्घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि कदमडीहा गांव निवासी मृतक मथुरा महतो सरायकेला से वापस अपने गांव अपनी बाइक से जा रहे थे, इसी दौरान पांड्रा गांव के समीप बाइक फिसल जाने से सड़क पर गिरकर घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान बुधवार की तड़के उनका निधन हो गया. डॉक्टर डीके सिन्हा की देखरेख में उनका ईलाज चल रहा था. बुधवार तड़के शिक्षक की मौत के बाद शव वाहन भी उनके द्वारा ही मुहैया कराया गया. वहीं इस संबंध में अस्पताल प्रशासन ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया, जबकि स्थानीय थाना प्रभारी ने फोन रिसीव नहीं किया.


