सरायकेला (प्रमोद सिंह) अस्पताल मैनेजमेंट कमेटी की शासकीय निकाय की बैठक शनिवार को सदर अस्पताल में हुई. बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन ने की, जबकि इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा उपस्थित थे.
बैठक के दौरान अस्पताल मैनेजमेंट कमेटी के समक्ष पहले से तैयार किए गए एजेंडा पर विचार विमर्श किया गया. जिसमें मुख्य रुप से आउटसोर्सिंग के जरिए कार्यरत पांच स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा को विस्तार करने के संबंध में उपायुक्त को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया है. ताकि नवंबर माह से आउटसोर्सिंग में कार्यरत सभी 5 कर्मियों को मानदेय दिया जा सके.
video
पोस्टमार्टम के दौरान पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए जल्द से जल्द डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में अस्पताल में और भी सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में निर्णय लिया गया ताकि जिले वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके. सिविल सर्जन ने कहा कि सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले से ही बहुत सारे एक्यूमेंट प्रदान किए गए हैं. उक्त सभी संसाधनों का उपयोग करते हुए जिले वासियों को बेहतर इलाज देने का निर्णय लिया गया है.
बाईट
विजय कुमार (सिविल सर्जन)
जिला परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ विभाग और बेहतर रूप से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएं. इस बैठक में अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट नकुल चौधरी, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ डीडी चटर्जी, अस्पताल मैनेजर संजीत कुमार, डीपीएम निर्मल तथा अन्य सदस्य उपस्थिति थे.
बाईट
सोनाराम बोदरा (जिला परिषद अध्यक्ष)