सरायकेला थाना क्षेत्र के दुधी गांव में एयरटेल नेटवर्क कंपनी के अंडरग्राउंड पाइप बिछाने का कार्य कर रहे 52 वर्षीय मजदूर राम प्रवेश चौहान की हार्ट अटैक से मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सरायकेला थाना के सब इंस्पेक्टर आलोक रंजन चौधरी के प्रयास से एंबुलेंस द्वारा उन्हें सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि काम करने के दौरान मजदूर चक्कर खाकर खोदे जा रहे गड्ढे में गिर पड़े. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि राम प्रवेश चौहान बिहार के गया जिले के पड़ैया थाना अंतर्गत मझौली गांव के रहने वाले थे. बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
विज्ञापन
विज्ञापन