सरयकेला (afroj mallick) : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी पुलिस की ओर से मंगलवार को शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. यह बैठक शबे-बरात और होली को देखते हुए की गई.
कपाली के डांगरडीह समुदायिक भवन में हुई बैठक में कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता मौजूद थे.
शब-ए-बारात और होली दोनों त्योहार 8 मार्च को ही है. कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता ने बताया दोनों समुदाय के लोगों से अपील की है कि अपने-अपने पर्व को शांतिपूर्वक और भाईचारा के साथ मनाएं. कपाली पुलिस आपके लिए तत्पर है.
ये थे मौजूद
मुख्य रूप से कपाली नगर परिषद के अध्यक्ष शोभारानी महतो, उपाध्याय सरवर आलम, तमुलिया पंचायत की मुखिया रतनी वाला सिंह, वार्ड पार्षद चांदनी उराव, मोहम्मद इरफान अंसारी, मोहम्मद सिकंदर, हिमांशु हेबरम, सरवन सिंह, कमरुद्दीन अंसारी, इनामुल हक, झामुमो नेता मोहम्मद अरशद, कांग्रेस नेता नदीम एकबाल, कॉन्ग्रेस नेत्री रोकैया खातून, समाजसेवी मोहम्मद इम्तियाज, सानुर रहमान समेत कपाली क्षेत्रों के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
बाईट- सुनील कुमार भोक्ता
थाना प्रभारी कपाली ओपी
बाईट- शोभारानी महतो
अध्यक्ष कपाली नगर परिषद
बाईट- सरवर आलम
उपाध्यक्ष कपाली नगर परिषद